कपूरथलाः सिविल के इमरजेंसी वार्ड से हवालाती फरार, तालाश में जुटी पुलिस

कपूरथलाः सिविल के इमरजेंसी वार्ड से हवालाती फरार, तालाश में जुटी पुलिस
कपूरथलाः सिविल के इमरजेंसी वार्ड से हवालाती फरार

जालंधर/वरुणः पंजाब के कपूरथला सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से देर शाम फरार हुए हवालाती के संबंध में पुलिस द्वारा सारी रात तलाश करने के बाद भी हाथ अभी तक खाली है। हवालाती के की तलश किए जाने की पुष्टि करते हुए एसपी डी हरविंदर सिंह यह भी बताया कि उक्त हवालाती जालंधर देहाती पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में काबू किया गया था तथा सुरक्षा गार्ड भी जालंधर पुलिस के ही थे। फिलहाल दोनों जिलों की पुलिस उसे तलाश कर रही है। 

जानकारी अनुसार हवालाती संदीप सिंह वासी गांव हंबोवाल को जालंधर के फिल्लौर पुलिस ने चोरी के आरोप में 5 सितंबर को काबू कर मुकदमा नंबर 252 दर्ज किया था। जिसके चलते संदीप सिंह कपूरथला मॉडर्न जेल में बंद था। उक्त हवालाती को बुधवार देर शाम बीमारी के चलते सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। अभी एमरजैंसी वार्ड में पर्ची बनाने की पर्किर्या तथा अन्य औपचारिकताएं की जा रही थी, कि अचानक हवालाती संदीप सिंह एमरजैंसी वार्ड से ही फरार हो गया। 

हवालाती संदीप सिंह के फरार होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत पीसीआर टीम तथा अन्य पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा चारों तरफ उसकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि कपूरथला पुलिस द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि हवालाती के साथ सुरक्षा गार्ड जालंधर पुलिस के थे। लेकिन फिलहाल सारी रात दोनों जिलों की पुलिस द्वारा तलाश करने के बावजूद संदीप सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। 

एसपी डी हरविंदर सिंह ने बताया कि हवालाती संदीप सिंह चोरी के मामले में फिल्लौर पुलिस द्वारा काबू किया गया था। तथा जालंधर पुलिस के सुरक्षा गार्डों की निगरानी में ही सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आया था। फरार हुए हवालाती की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही हवालाती संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उक्त मामले में सुरक्षा गार्डो पर भी उचित कानूनी कार्रवाई अंजाम में लाई जाएगी।