कपूरथला गुरुद्वारा साहिब में निहंगों गुटों में झड़प का मामला, एक गिरफ्तार

कपूरथला गुरुद्वारा साहिब में निहंगों गुटों में झड़प का मामला, एक गिरफ्तार

कपूरथला : जिले के स्थानीय श्री गुरुद्वारा साहिब बाविया में दो दिन पहले निहंगों में झड़प का मामला सामने आया था। इस झड़प की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें दो पक्षों में तलवारे भी चली थी। जिसके बाद थाना सिटी की पुलिस ने निहंगों के 2 गुटों में हुई झड़प के मामले में गंभीर रूप से निहंग घायल हो गया था। पुलिस ने निहंग की शिकायत पर घायल निहंग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं 10 लोगों को इस केस में नामजद किया है। थाना सिटी की पुलिस ने कृपाण से वार कर दूसरे निहंग को गंभीर घायल करने वाले आरोपी निहंग को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

गिन्नी बावा के बयानों पर थाना सिटी की पुलिस खुशविन्दर सिंह, परमजीत सिंह, बब्बू वालिया, कुलवंत सिंह बाजवा, रविन्दर जीत सिंह सूरी, सिमरनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, जागीर सिंह, उज्जल सिंह तथा सुरिन्दर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी निहंग सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसको पुलिस ने अदालत में पेश किया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी निहंग सिमरनजीत सिंह के बयानों पर गंभीर घायल निहंग गिन्नी बावा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल थाना सिटी की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि दो दिन पहले अमृतसर मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा साहिब बाविया में 2 निहंग गिन्नी बावा तथा सिमरनजीत सिंह के बीच तकरार हो गई थी। जिस दौरान सिमरनजीत सिंह द्वारा तलवार से किए गए हमले में गिन्नी बावा को गंभीर चोटे आई थीं, जिसको लेकर गंभीर रुप से घायल होने पर सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अमृतसर रैफर कर दिया था।