कपूरथलाः थाना सुभानपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां आज दोपहर थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब थाने के बाहर माल मुकद्दमे के मामले में विभिन्न जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इस दौरान थाने में जब्त वाहनों में शामिल 35 मोटरसाइकिलों और 12 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आग ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।