कपूरथलाः जेल सुप्रिटेंडेट धालीवाल ने कैदियों और हवालातियों को बताई गणतंत्र दिवस की महत्ता

कपूरथलाः जेल सुप्रिटेंडेट धालीवाल ने कैदियों और हवालातियों को बताई गणतंत्र दिवस की महत्ता

जालंधर (वरुण)। कपूरथला जिले के गांव झल ठिकरीवाल की जेल परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सुप्रिटेंडेट इकाबल सिंह धालीवाल को गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी गई।

जेल सुप्रिटेंडेट धालीवाल ने कैदियों और हवालातियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे मे बताते हुए कहाकि आजादी के बाद आज के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था।

जिसके उपरान्त आज के दिन प्रत्येक देशवासी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर इस दिन को मनाता है। जेल में सभी कैदियों और हवालातियों को सुप्रिडेंटेंट और अधिकारियों को लड्डू भी बांटे। इस अवसर पर जेल में बेहतरीन डयूटी निभाने वाले जेल गार्द, होम गार्ड व अन्य कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए।