कपूरथलाः नगर निगम ने 12 संपत्तियों को किया सीलिंग नोटिस जारी

कपूरथलाः नगर निगम ने 12 संपत्तियों को किया सीलिंग नोटिस जारी

कपूरथलाः नगर निगम फगवाड़ा की कमिशनर डॉ. नयन जस्सल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाल्टरों खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधीक्षक अमित कालिया ने शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की। जिस दौरान डिफाल्टर पाए गए कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पीएमसी एक्ट 1976 के तहत 112ए5 के तहत नोटिस जारी कर बकाया टैक्स व शेष राशि तुरंत जमा करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद भी जिन प्रॉपर्टी मालिकों द्वारा बकाया टैक्स जमा नहीं करवाया गया ऐसे 12 प्रॉपर्टी मालिकों को सीलिंग नोटिस जारी कर आगामी सप्ताह में इन संपत्तियों को सील करने की तैयारी कर ली गयी है।

इस मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम कमिशनर डॉ. नयन जस्सल ने कहा कि सरकार के आदेश व निर्देश के अनुसार डिफाल्टर प्रॉपर्टी मालिकों की जांच की जा रही है और जो भी प्रॉपर्टी मालिक अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स और बकाया नगर निगम में जमा नहीं कराएंगे, उस पर नगर निगम द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम फगवाड़ा द्वारा अब तक 3.30 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया जा चुका है।

टैक्स वसूली के लिए दो विशेष टीमें विवेक शर्मा, जेए और सुरिंदर पाल, कलर्क की टीमें बनाई गई है। जिनके द्वारा लगातार फील्ड में चैकिंग की जा रही है। जिसकी अगुवाई अमित कालिया अधीक्षक के नेतृत्व में की जा रही हैं। चेकिंग के दौरान ऐसे प्रॉपर्टी मालिकों को डिमांड नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है। डिमांड नोटिस जारी होने के बाद निर्धारित समय में टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सीलिंग नोटिस जारी कर संपत्ति को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और मार्च 2023 के बाद उन पर 20 फीसदी जुर्माना और 18% प्रति वर्ष की दर से ब्याज भी वसूला जाएगा।