कपूरथलाः बैंक मैनेजर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

कपूरथलाः बैंक मैनेजर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी में एक निजी बैंक के मैनेजर सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बैंक के कर्मियों पर पुलिस ने जाली दस्तावेजों पर जारी किए गए लोन के मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सुखचैन सिंह सोढी की शिकायत पर की गई है। पुलिस शिकायत में वास्तविक व्यक्ति द्वारा कहा गया है यह लोन उसके लड़के के नाम जारी हुआ है।

उनका कहना है कि उनका लड़का सुल्तानपुर लोधी के बैंक वालों से कभी मिला ही नहीं। पुलिस जांच के बाद बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, एरिया मैनेजर और रिजनल मैनेजर खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।शिकायत में कहा गया है कि फिरोजपुर में रहते लोगों की भूमि पर सुल्तानपुर लोधी में बैंक ने कथित मिलीभगत द्वारा जाली हस्ताक्षर और एफीडेविट के जरिए लोन दिया है।

सुखविंदर सिंह उप पुलिस कप्तान पीबीआई स्पेशल क्राइम मोगा एसएसपी मोगा को रिपोर्ट में बताया कि सुखचैन सिंह संबंधी जांच दौरान फर्जी दस्तावेजों को पाया गया है और 1 करोड़ 47.60 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया।शिकायतकर्त्ता का कहना था कि उसने अपनी जमीन के कागजात किसी बैंक में जमा नहीं कराए। सुखचैन सिंह ने कहा कि कर्ज लेने के दौरान बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से उनके व उनके बेटों प्रभदीप सिंह व कंवरदीप सिंह के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी हलफनामे तैयार किए गए।