कपूरथलाः अवैध माइनिंग मामले में 1 गिरफ्तार, जेसीबी मशीन को किया जब्त

कपूरथलाः अवैध माइनिंग मामले में 1 गिरफ्तार, जेसीबी मशीन को किया जब्त
कपूरथलाः अवैध माइनिंग मामले में 1 गिरफ्तार

अवैध माइनिंग मामले में दूसरे आरोपी की तालाश जारी

कपूरथलाः अवैध माइनिंग को लेकर पंजाब सरकार लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। इसी के तहत गांव बूट में सीमेंट के पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री के पीछे चल रही अवैध माइनिंग के आरोप में थाना कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तालाश जारी है। वहीं इस मामले में रेता से भरे टिप्पर तथा माइनिंग में उपयोग होने वाली जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए चौकी बादशाहपुर प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि मामले में दर्ज दोनों आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। 

माइनिंग अधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के अनुसार जप्त किए गए दोनों वाहनों पर चार लाख तथा तीन लाख जुर्माना भी किया जाएगा। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त माइनिंग के मामले में नामजद आरोपी कांग्रेसी नेता ओंकार सिंह क्षेत्र के विधायक के खासम खास होने का दावा करते हैं। और गांव बूट के सरपंच का भाई भी बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिस जमीन पर अवैध माइनिंग की जा रही थी वह पंचायत की जमीन है।  माइनिंग विभाग के जेई तथा माइनिंग इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 8 सितंबर को एक टिप्पर PB 07 CA 9898 रेत से भरा हुआ खड़ा था। जिसकी जांच के बाद गांव बूट में जाकर देखा तो पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री के पीछे वाली जमीन से अवैध माइनिंग की जा रही थी। मौके पर अवैध  माइनिंग में उपयोग की जाने वाली जेसीबी मशीन PN 09 AK  9989 भी जप्त कर ली गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने से टिपर के ड्राइवर सलिंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह वाशी बूट को हिरासत में ले लिया है। 

शुभम कुमार ने कहा कि जिस भूमि पर माइनिंग की जा रही थी वहां जाने का रास्ता पाइप फैक्ट्री के बीच में से होकर जाता है वहीं उन्होंने कहा कि माइनिंग की जाने वाली भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से रिकॉर्ड मंगवाया गया है, अगर यह जमीन पंचायत की हुई तो संबंधित सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। थाना कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आती चौकी बादशाहपुर के इंचार्ज परमजीत सिंह ने जेसीबी तथा टिप्पर के मालिक के आधार पर सलिंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह तथा ओंकार सिंह पुत्र अनोख सिंह वासी गांव बूट के खिलाफ माइनिंग एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बादशाहपुर चौकी प्रभारी परमजीत सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सलिंदर सिंह को हिरासत में ले लिया गया है जबकि आरोपी ओंकार सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।