Weather Update: 17 जून तक देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Update: 17 जून तक देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Update: 17 जून तक देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के मौसम में थोड़ा बदलाव आया है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होगी।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए उत्तर पूर्वी राज्यों में 17 जून तक भारी बारिश की गतिविधि बने रहने की भविष्यवाणी की है। आइएमडी ने इन राज्यों के लिए 17 जून तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। असम और मेघालय के कई स्थानों पर पहले से ही भारी बारिश हो रही है। गुरुवार और शुक्रवार के लिए असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट के अलावा आइएमडी ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 17 जून तक आरेंज अलर्ट जारी किया है।