जालंधरः युवक का आरोप, चालान के दौरान पुलिस कर्मी ने लगाई बाइक को नकली चाबी, देखें वीडियो

जालंधरः युवक का आरोप, चालान के दौरान पुलिस कर्मी ने लगाई बाइक को नकली चाबी, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मॉडल टाउन के साथ सटे गुरु अमरदास चौक में आज उसे समय हंगामा हुआ। जब चौक पर नाका लगा कर खड़े हुए पुलिस मुलाजिमों की ओर से लाबड़ा के एक युवक का बाइक इंपाउंड कर लिया। हालांकि युवक की ओर से पुलिस मुलाजिम पर आरोप लगाया कि नकली चाबी लगाकर उसका बाइक वहां से गायब कर दिया। युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला कर हंगामा कर रोष प्रदर्शन किया।  

आरोप लगाते हुए चमन निवासी लांबड़ा ने कहा कि वह लाबड़ा से जालंधर बीडीपीओ ऑफिस जनता का काम करवाने आया था। इस दौरान गुरु अमरदास चौक मे तैनात मुलाजिमो की ओर से उन्हें रुकने का इशारा करने की जगह उसे हाथ पर हाथ मारते हुए जबरदस्ती बाइक रोका व बदतमीजी से बात करने लगे। जब उससे बाइक के कागज मांगे तो वह कागज दिखाने लगा था कि उसका जबरदस्ती चालान काट दिया व अपनी नकली चाबी लगाकर मोटरसाइकिल कहीं ले गए।

जबकि उसकी चाबी उसके पास है। इस घटना के दौरान पुलिस कर्मी के द्वारा बाइक पर नकली चाबी लगाने की युवक ने वीडियो भी बनाई है। जिसमें उक्त पुलिस कर्मी पर युवक ने बाइक पर नकली चाबी लगाने के आरोप लगाए है। वीडियो के अनुसार युवक का कहना है कि असली चाबी उसके पास है। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी दविंद्र सिंह ने कहा कि युवक के पास कोई कागजात नहीं थे। इसलिए बाइक इंपाउंड किया गया था। मामले की जांच दौरान जो गलत पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।