Jalandhar: Haveli की Kitchen में खाने की चीजों पर चूहे के घूमते की वीडियो वायरल

Jalandhar: Haveli की Kitchen में खाने की चीजों पर चूहे के घूमते की वीडियो वायरल

जालंधर, ENS: महानगर के फगवाड़ा रोड़ पर स्थित हवेली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उक्त हवेली की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें हवेली की रसोई में खाने की रखी जाने वाली चीजों में चूहा घूमता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान वहां पर खाना खाने गए व्यक्ति ने उक्त वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया। उक्त व्यक्ति ने फूड महकमा नाम के सोशल मीडिया पेज पर वायरल वीडियो को वायरल कर दिया।

हालांकि इस वायरल वीडियो की एंनकाउटर न्यूज पुष्टि नहीं करता है। लेकिन उक्त वायरल वीडियो में व्यक्ति ने 19 नवंबर का जिक्र किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रसोई में कर्मी खाना पका रहे है और नीचे काउंटर में चूहा खा रहा है। इस दौरान व्यक्ति ने लिखा कि वह नाश्ता करने के लिए वह हवेली गया था। इस दौरान रसोई में खाने में चूहा को देखकर उसने लिखा कि उसे निराशा हुई। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने कहा कि वीडियो वह वायरल कर रहा है।

उसने लिखा कि बेहद परेशान करने वाली और अस्वच्छ स्थिति देखकर उसे दुखद हुआ। रसोई की साफ सफाई को लेकर चिंताए पैदा होती है। उक्त व्यक्ति ने लिखा कि इस समस्या का तत्काल समाधान करना महत्वपूर्ण है। इस मामले को लेकर हवेली की मैनेजमेंट से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह मामले को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।