जालंधरः पर्वती जैन स्कूल में हुआ हंगामा, मौके पर पहुंचे सिख तालमेल कमेटी के सदस्य, जानें मामला

जालंधरः पर्वती जैन स्कूल में हुआ हंगामा, मौके पर पहुंचे सिख तालमेल कमेटी के सदस्य, जानें मामला

जालंधर/हर्षः महानगर के पर्वती जैन स्कूल में सातवीं क्लास के बच्चे का कड़ा उतरवाने के बाद सिख समुदाय में रोष देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे युवराज निवासी पटेल चौक ने बताया कि वह पर्वती जैन स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है और उसने आरोप लगाते हुए कहा कि कड़ा उतारने के बाद उसके साथ मैडम की तरफ से मारपीट भी की गई। जिसके उनके परिवार के सदस्यों ने सिख तालमेल कमेटी के सदस्य बातचीत की और मौके पर सिख तालमेल कमेटी के सदस्य पर्वती जैन स्कूल में पहुंचे हैं और स्कूल के प्रिंसिपल से बातचीत कर रहे हैं और घटना के संबंधी थाना चार की पुलिस को सूचित कर दिया है। 

मौके पर पहुंची पुलिस मोहन को शांत करवाने में जुटी हुई है। सिख तालमेल कमेटी के सदस्य तेजेंद्र सिंह परदेसी ने बताया कि स्कूल में 7वीं कक्षा के एक विद्यार्थी का 2 दिन पहले कड़ा उतरवाया गया था। इसी मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल से आज बात की गई। उनका कहना है कि बच्चे ने अगर कोई गलती की है या पढ़ाई नहीं की है तो मारना ठीक है लेकिन धार्मिक कड़े को उतरवाना निंदनीय है। टीचर द्वारा माफी मांगे जाने पर पहली बार गलती होने के चलते क्षमा कर दिया है।