जालंधरः प्रताप बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर को बताया चला कारतूस, सीएम मान 7 महीनों के है मेहमान

जालंधरः प्रताप बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर को बताया चला कारतूस, सीएम मान 7 महीनों के है मेहमान
जालंधरः प्रताप बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर को बताया चला कारतूस

जालंधर/वरुणः कांग्रेस पार्टी के विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा आज जालंधर के प्रेस क्लब में पहुंचे। प्रेस वार्ता दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। बाजवा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर चला हुआ कारतूस है अगर वह भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं तो उनको इस बात की खुशी है। इसी के साथ उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा लिकर पॉलिसी के तहत ईडी द्वारा जो रेड की गई है उसे स्पष्ट हो जाता है कि पंजाब में भी लिकर पालिसी के तहत बड़ा घोटाला किया जा रहा है। आप नेताओं को करोड़ों रुपए की खरीदने वाली बात पर बोले यह महज आप पार्टी द्वारा अफवाह फैला कर ध्यान कहीं और भटका रहे हैं और बीजेपी इन के विधायकों को क्यों खरीदेगी जिनका कोई अस्तित्व नहीं है।

प्रताप सिंह बाजवा ने आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कई सवाल उठाए हैं।बाजवा का कहना है कल दिल्ली में आपके विधायकों के साथ केजरीवाल ने मीटिंग की, जिसमें अमृतसर के विधायक कुंवर विजय प्रताप नहीं पहुंचे। आरोप लगाते कहा चुनाव से पहले कुंवर विजय प्रताप को स्टार बना कर प्रचार किया और जब उनकी पार्टी आए तो उन्हें दरकिनार कर दिया। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते कहा की खबरों के माध्यम से उन्हें यह पता चला है की जहाज में चढ़ने से उन्हें रोका गया उनकी हालत सही नहीं थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान छह-सात महीनों के मेहमान हैं।

हालांकि लोगो ने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान को बनाया है लेकिन सरकार को राघव चढ़ा चला रहे हैं। बाजवा ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के तहत दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एक्साइज पॉलिसी तैयार करने वाले कमिश्नर के घरों में ईडी ने रेड की है जिससे यह साफ हो जाता है कि आप पार्टी के भ्रष्ट नेता कितना बड़ा घपला कर रहे हैं। इस बात पर उन्होंने पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह सीमा पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब में भी दिल्ली वाली एक्साइज पॉलिसी बनाई गई है जिस पर हरपाल सिंह चीमा चुप क्यों है।