जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला वेस्ट हल्के के दशमेश नगर से सामने आया है। जहां देर रात 2 बाइक सवारों ने ऑटो चालक को निशाना बनाया। इस दौरान उक्त लुटेरो ने ऑटो चालक से पैसे और उसकी चेन लूटने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जिसके बाद उक्त ऑटो चालक ने दोनों को काबू करने की कोशिश की। लेकिन ऑटो चालक के शोर सुनने के बाद इलाका निवासी बाहर आ गए। जिसके चलते उक्त लुटेरे बाइक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि बरामद की गई उक्त लुटेरो की बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। इस घटना को लेकर लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हालात यह हो गए है कि शहर में पुलिस सुस्त है और चोर वारदातों को अंजाम देने में चुस्त है। लोगों का कहना है कि 2 दिन पहले ही न्यू गीता कालोनी में कई गाड़ियों के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए थे। अभी वह मामला थमा ही नहीं था कि अब उससे कुछ दूरी पर ही 2 दिन पर चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। वहीं इस मामले को लेकर थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।