जालंधर : नौसरबाजों ने की लाखों की ठगी, देखें वीडियो

जालंधर : गांव संग ढेसियां की रहने वाली भलविंद्र कौर पत्नी सुरिंद्र सिंह से नौसरबाज ने 4 लाख रुपए ठग लिए। भलविंद्र कौर ने बताया कि उसे 0014694761275 के नंबर से व्हाट्सअप पर फोन आया और बातों के दौरान अपने झांसे में लेकर कहा कि वे उसके बेटे जसप्रीत का दोस्त मनदीप आस्ट्रेलिया से है और वे उन्हें 9.10 लाख रुपए भेज रहा है। उसमें से 4 लाख रुपए लुधियाना अपने दोस्त को देने है। क्योंकि लुधियाना में 2 मंजिला कोई मकान बिक रहा है, जिन्हें पैसों की जरूरत है। उसने विदेश से 9.10 लाख रुपए की रसीद भी भेज दी और 2 दिन में पैसे उनके अकाऊंट में आ जाने के लिए बोला। इन पैसों में 4 लाख रुपए लुधियाना किसी को भेजने हैं। बाद में इसके 8967410226 से उसको फोन आया और कहा कि मनदीप ने 4 लाख रुपए भेजे है।
उनके अकाऊंट पर भेज दो। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपना एच.डी.एफ.सी का अकाऊंट नंबर उसे भेजा भलविंद्र कौर ने बताया कि वे उन दोनों के झांसे में आ गई। उसने बैंक में जाकर दिए गए बैंक अकाऊंट में 4 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद जब उसके बेटे जसप्रीत सिंह का ऑस्ट्रेलिया से फोन आया उसने पैसों संबंधी उसे बताया। उसके बाद जसप्रीत ने अपने दोस्त मनदीप से पैसे के लेनदेन संबंधी पुष्टि की, जो मनदीप का कहना था कि उसने कोई पैसे की मांग ही नहीं की। इसके बाद उसके बेटे जसप्रीत ने बताया कि किसी नौसरबाज ने उन्हें ठग लिया है। उसके किसी भी दोस्त ने उनसे पैसे नहीं मांगे। इसके बाद तुरंत उसने गोराया पुलिस में उक्त नंबरों तथा पैसों संबंधी शिकायत दर्ज करवाई।
