जालंधरः SHO के खिलाफ FIR दर्ज के मामले ज्वाइंट कमिश्नर का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः SHO के खिलाफ FIR दर्ज के मामले ज्वाइंट कमिश्नर  का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के एसएचओ राजेश विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में मामले में एसएचओ पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। जिसके चलते पुलिस ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का बयान सामने आया है। डीसीपी संदीप शर्मा ने एसएचओ राजेश की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। ज्वाइंट कमिश्नर संदीप ने बताया कि ग्रैंड स्पा सेंटर रामामंडी का मामला है। 

जिसका मालिक राजेश कुमार साबी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसीपी सेंटर ने अप्रोच किया था कि उक्त स्पा सेंटर से 6 तारीख को एसएचओ रामामंडी ने 7 से 8 कर्मियों को हिरासत में लिया था। जिन्हें दकोहा चौंकी में बिठाया गया था। इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि जांच में पता चला है कि उक्त स्पा सेंटर में एसएचओ के द्वारा बड़ी रकम की मांग की गई। जिसमें ढाई लाख रुपए में सौदा तय हो गया और उक्त स्पा सेंटर के मालिक ने ढाई लाख रुपए देकर अपने कर्मियों को छुड़वा लिया था।

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि उक्त स्पा सेंटर ने कैश दिए थे। ज्वाइंट कमिश्नर ने आगे बताया कि देर रात ही एसएचओ राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ ही दो अन्य मुलाजिमों को नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है। ज्वाइंट कमिशनर संदीप शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई उक्त स्पा सेंटर के मालिक राजेश कुमार की शिकायत पर की गई है।