जालंधरः निजी होटल में ठेकेदार की पिटाई को लेकर हरप्रीत भट्टी सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज, देखें वीडियो

जालंधरः निजी होटल में ठेकेदार की पिटाई को लेकर हरप्रीत भट्टी सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर के वेस्ट एंड वेस्टर्न होटल में शराब ठेकेदार की उनके कारिंदों द्वारा जमकर पिटाई की गई। इस मामले को लेकर थाना बारादरी में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इस घटना को लेकर एसएचओ रविंदर का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ ने बताया कि कुनाल सहगल ने 25 तारीख को शिकायत दी थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया शराब की चैकिंग को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने हरप्रीत भट्टी सहित 9 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों की तालाश में छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इस मामले को लेकर जानकारी मिली थी कि होटल में पार्टी के दौरान बाहर से आई शराब को लेकर हंगामा हुआ। इस दौरान मॉडल टाउन के शराब के ठेकेदार को उसी के कारिंदो ने जमकर पीटा। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शराब ठेकेदार ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निजी होटल में फ़ंक्शन चल रहा था। इस दौरान बाहर से शराब लाकर पार्टी की जा रही थी।

जिसके बाद बाहर से शराब आने की सूचना पर ठेकेदार को मिल गई और उसने होटल में रेड करने के लिए अपने करिंदे भेज दिए। कहा जा रहा है कि इस दौरान ठेकेदार के करिंदो ने उसे फ़ोन पर यह कहा कि वहां कुछ नहीं है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि ठेकेदार के पास इस मामले के पुख़्ता सबूत थे कि शराब बाहर से आई है। इस मामले के दौरान ठेकेदार खुद वहां पर पहुंच गया। जिसके बाद ठेकेदार की करिंदो के साथ बहस हो गई। दोनों पक्षों में बहस इतनी बढ़ गई कि ठेकेदार को उसी के करिंदो ने होटल दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।