जालंधरः विवादों में आया Capitol Hospital, पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधरः विवादों में आया Capitol Hospital, पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधर, ENS: Capitol Hospital को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Hospital की मैनेजमेंट विवादों में घिरती  दिखाई दे रही  है। Capitol Hospital के खिलाफ पीड़ित परिवार ने प्रेस वार्ता कर सनसनीखेज आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए कोटली गांव के रहने वाले  मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी कमलजीत कौर को ईलाज के लिए 8 सिंतबर को Capitol Hospital में भर्ती करवाया गया था। 10 सिंतबर को ऑब्जरवेशन रूम  में जब उसके ससुर शाम लाल बेटी  को मिलने के लिए गए तो उसने देखा कि पत्नी का ऑक्सीजन मास्क उतरा हुआ था और ऑक्सीजन मशीन भी बंद थी।

पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा उसकी पत्नी को वेंटिलेटर लगा दिया । इस दौरान जब उन्होंने अस्पताल की मैनेजमेंट को स्टाफ की लापरवाही को लेकर cctv  कैमरे दिखाने के लिए कहा तो अस्पताल प्रबंधक ने यह कह कर फुटेज दिखाने से मना कर दिया कि केवल 5 दिन की रिकॉर्डिंग का डाटा उनके पास होता है , उसके बाद डाटा ओवर राइट हो जाता है।  जिसके बाद 11 सिंतबर शाम 8ः15 को  पत्नी की मौत हो गई। 

पीड़ित परिरवार का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब उन्होंने थाना 8 में शिकायत दी तो उक्त अस्पताल की मैनेजमेंट ने पुलिस को 10 पुरानी रिकॉर्डिंग पेश कर दी जबकि पुलिस ने इस मामले को लेकर 22 सिंतबर को करवाई शुरू की थी।  इस दौरान उक्त मामले को लेकर 12 दिन बीत चुके थे। जबकि उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करवाने  पर Capitol Hospital की मैनेजमेंट द्वारा मामले को टालमटोल किया गया था । 

पीड़ित मोहित ने Capitol Hospital के डॉक्टरो और अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी कि लापरवाही की वजह से ही उसकी  पत्नी की  मौत हुई है । पीड़ित परिवार का पुलिस को दी शिकायत में आरोप है कि अस्पताल में जब मरीज का ईलाज चल रहा होता है ,तो उस दौरान डॉक्टरों का मरीज  पर पूरा कब्जा होता है। परिवार के लोग केवल पैसे लेने का जरिया ही होते है, इसके अलावा परिवार को सिर्फ सहानुभूति ही मिलती है। ऐसा हादसा होने पर इंसाफ के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ते है। इस मामले में Capitol Hospital की मैनेजमेंट से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। यदि अस्पताल मैनेजमेंट अपना पक्ष रखना चाहती है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।