जालंधरः सट्टेबाज और ट्रैवल एजेंट करते थे ब्लैकमेलिंग, तंग आकर ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत

जालंधरः सट्टेबाज और ट्रैवल एजेंट करते थे ब्लैकमेलिंग, तंग आकर ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत

जालंधर, वरुण/हर्ष : ट्रैवल एजेंटों और सट्टेबाजों की ठगी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 30 वर्षीय युवक ने फिल्लौर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान फगवाड़ा निवासी हिमांशु टंडन के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हो गया। मृतक हिमांशु टंडन की पत्नी प्रभजोत ने बताया कि फगवाड़ा के रहने वाले ट्रैवल एजेंट हरजिंदर सिंह ने उसके पति को अमेरिका में सेटल करवाने का झांसा देकर अन्य ट्रैवल एजेंट प्रीत से मिलवा कर 35 लाख रुपये में बात तय कर ली।

16 लाख रुपये से एडवांस में दे दिए और बकाया राशि त उन्हें विदेश पहुंचने के बाद देनी थी। एजेंट उसके पति को पांच महीने तक कुछ देशों में घुमाते रहे। फिर उसके उसे अमेरिका के बार्डर के पास एक शहर में कुछ महीने छिपा कर रखने के बाद परिवार वालों को फोन कर बोल दिया कि उनका लड़का अमेरिका पहुंच गया है। इसके बाद उनसे बकाया रकम भी ले गए।

पांच महीने बाद उसका पति घर आ गया। उसने बताया कि ट्रैवल एजेंटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ धोखा किया है। उसे अमेरिका नहीं भेजा गया था। जब भी उसका पति एजेंटों से रुपये मांगता। तो वो जान से मरवाने की धमकियां देते थे। इसके चलते वो परेशान रहने लगा। उसके पति की इसी परेशान का फायदा उठाकर सट्टेबाजों इशांत, लाली और करण ने अपने जाल में फंसा लिया। सट्टेबाज उसे झूठे दिलासे देते रहे कि वह सट्टा लगाए, उसके सभी घाटे पूरे हो जाएंगे।

ऐसा कर उन्होंने उसके पति से लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद पति को ब्लैकमेल कर और रुपये मांगने लगे। सट्टेबाज भी उसे फोन कर धमकाते थे। उसका पति इन बातों से दुखी होकर मंगलवार रात घर से चला गया और फिल्लौर पहुंच उसने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने ट्रैवल एजेंट हरजिंदर सिंह, प्रीत, सट्टेबाज इशांत, लाली और करण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।