जालंधरः चोरी और नशा सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार

जालंधरः चोरी और नशा सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार

जालंधर/हर्ष कुमारः थाना 8 की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से 75 ग्राम हेरोइन व 100 ग्राम अफीम और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अजय कुमार उर्फ अंजू पुत्र मदनलाल वासी होशियारपुर, मनप्रीत सिंह उर्फ बबलू पुत्र गुरनाम सिंह वासी बस्ती शेख, अनमोल पुत्र विश्वनाथ वासी करतारपुर और सौरव शर्मा पुत्र रमेश चंद वासी अमन नगर के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मनजीत राम पुलिस पार्टी सहित ट्रांसपोर्ट नगर सब्जी मंडी के पास मौजूद थे, तभी उन्हें मोटरसाइकिल सवार दो युवक देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने जब रोककर दोनों की तलाशी ली तो अजय कुमार  40 ग्राम हेरोइन और मनप्रीत सिंह के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई दोनों के कब्जे से पुलिस को 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसी तरह एफ आई नरेंद्र मोहन चौकी इंचार्ज फोकल प्वाइंट की टीम के एसआई राज्यपाल ने अनमोल निवासी गांव सराय, करतारपुर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दबोचा है, पुलिस जांच में अनमोल बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल फोकल प्वाइंट सब्जी मंडी से चुराया था। एएसआई राज्यपाल ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट के पास मौजूद थे तभी मोटरसाइकिल सवार युवक वहां खड़े पुलिस को देख कर भागते समय नीचे गिर गया, जिसे उनकी टीम  रोकर कर कागज चेक किए तो पता चला कि युवक चोरी का युवक मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है 

इसी तरह थाना 8 के एसआई सुरेंद्र सिंह पुलिस पार्टी सहित दोआबा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ आ रहे थे उसी दौरान उन्होंने सौरभ शर्मा निवासी अमर नगर के कब्जे से 100 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और औरतों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे हो सके।