जालंधर, ENS: बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत से आ रहा गौ मांस से भरा हुआ ट्रक पठानकोट चौक पर पकड़ा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए DCP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर गौं मांस से भरे ट्रक के मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें देर रात बजरंग दल के कार्यकत्ताओं से सूचना मिली थी कि देर रात गौं मांस से भरा पानीपत से जम्मू जा रहा ट्रक पकड़ा है। उक्त ट्रक जेके 01 बी 4301 के नंबर का है। जिसमें गौं मांस पाया गया। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा नंबर 264 के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मामला थाना 8 में दर्ज किया है। जिसमें सेक्शन 3, सेक्शन 5, आईपीसी धारा 293 ए, 429 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में तीन लोगों को काबू किया गया है। काबू किए गए व्यक्तियों की पहचान हमीम, मकबूल और आसिफ नामक के रूप में हुई है। पूछताछ में पाया गया कि उक्त व्यक्ति थर्माकॉल के डिब्बों में मांस लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले भी उक्त व्यक्ति को रोका गया था। उस मामले की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त ट्रक में कहां सप्लाई की जानी थी उस मामले की अभी जांच की जा रही है। वहीं जांच के दौरान जो अन्य दोषी भी सामने आए तो उन पर भी नकेल कसी जाएंगी।