जालंधर, ENS: लोहियां खास के मिआनी गांव में खेत से ट्रैक्टर गुजारने को लेकर एक ही वंश की ओर से एकत्रित हुए परिवार के लोगों ने अपने चाचा के परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में 3 लोग घायल हो गये और उनमें से चाचा का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए थाना लोहियां के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर पत्नी संतोख सिंह निवासी गांव मिआनी, थाना लोहियां खास (जालंधर) ने बयान दर्ज कराया है कि उसका पति संतोख सिंह जो 2 महीने पहले इटली से आया था। वह घर से सरसों बीजने के लिए दिया था। जिसे साथ वाले गांव में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर शरीके के परिवार वाले इकट्ठे होकर पीटना शुरू कर दिया।