इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने लगाया कैंसर जागरूकता शिविर

इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने लगाया कैंसर जागरूकता शिविर

शिविर में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

बददी/सचिन बैंसल :  इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ओर फ्रेजीनियस काबी कम्पनी के सहयोग से भोजिया नर्सिंग कॉलेज में केंसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉक्टर अंजली गोयल द्वारा नर्सिंग स्टूडेंट्स को केंसर से संबंधित जानकारी दी गयी। उन्होने  बताया कि किस तरह हम समाज में जाकर लोगों को केंसर के बारे में जानकारी दें सकते है । उन्हीने कहा कि केंसर का ईलाज संभव है, लेकिन जरा सी लापरवाही और जागरुकता की कमी पर यह इंसान को मौत के मुंह पर धकेल सकती हैं।

वही फ्रेजीनियस काबी कम्पनी के एच आर प्रबंधक नरवदा जोशी ने प्रैक्टिकल  माध्यम से नर्सिंग स्टूडेंट्स को केंसर के प्रकारों के बारे मे बताया। इसी के साथ साथ पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अपने अपने पोस्टरों के माध्यम से केंसर जागरुकता का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान ज्योति दास, दूसरा स्थान रिंकु और तीसरा स्थान प्रिया और मोहिनी ने प्राप्त किया  वही स्लोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान रिंकी, दूसरा स्थान भाविका जस्सल व सुमन तीसरा स्थान मनप्रीत कौर ने प्राप्त किया। कम्पनी के एच आर नरवदा जोशी ने बताया की उनकी कंपनी मूल रूप से केंसर की दवाईयो को बनाती हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की सीएसआर के कार्यक्रम के अन्तर्गत 31  जनवरी से 4 फरवरी तक सप्ताहिक कैंसर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

आईजीडी संस्था के साथ मिलकर जिसमें नर्सिंग कॉलेज से लेकर रोज़ाना किशनपुरा पंचायत के गांवो मे घर घर जाकर लोगों को केंसर जागरुकता के साथ साथ सही खान - पान और तम्बाकू उत्पादनों से दूर रहने के लिए अवगत कराया जाएगा और अंत में 4 फरवरी को कंपनी के प्रांगण में ही नि: शुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे महिला रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक व बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाए देगे। भोजिया नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पूजा रानी ने आईजीडी व काबी कम्पनी का आभार जताया। इस अवसर पर आईजीडी संस्था के परियोजना आधिकारी बलजिंद्र सिंह, डॉक्टर अंजली गोयल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी वर्मा, रीना, रंजना, श्वेता, अशोक कुमार व काबी कम्पनी से एच आर नरवदा जोशी, ओम प्रकाश, दीपक, मंजू, पूजा व विवेक राणा उपस्तित रहे।