Instagram लेकर आया Quiet Mode का फीचर, जानें क्या हैं फायदे

Instagram लेकर आया Quiet Mode का फीचर, जानें क्या हैं फायदे

टेक न्यूज़: इंस्टाग्राम ने अपने युजर्स को थोड़ा सोशल रेस्ट देने के लिए इंस्टाग्राम एक न्या फीचर ले कर आया है। अब आप जब चाहें तब इंस्टाग्राम को Quiet Mode पर डाल सकते हैं। इससे यूजर्स अपने काम पर फोकस कर सकेंगे और साथ ही जब चाहें तब अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के मैसेज से ब्रेक ले सकते हैं। एक बार इस मोड को ऑन करने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स बार बार नोटिफिकेशन रिसीव करने के झंझट से बच जाएंगे। साथ ही उनकी प्रोफाइल पर लगा एक्टिव स्टेट्स भी Quiet Mode में बदला हुआ नजर आएगा।

इस मो़ड की एक और खास बात यह है कि जब कोई Quiet Mode में आपको  मैसेज करेगा तो उसे एप के ज़रिए ऑटो रिप्लाई भी पहुंच जाएगा। यूज़र्स अपनी सहूलियत के अनुसार Quiet Mode को ऑन या ऑफ कर सकेंगे। इंस्टाग्राम ने इसे कस्टमाइज करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार यूजर अपने शेड्यूल के अनुसार तय कर सकते हैं कि ये फीचर कब ऑन हो और कब ऑफ हो।

Quiet Mode 19 जनवरी से अमेरिका, यूके, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो चुका है। जल्द ही दूसरे देशों में ये फीचर दिखाई देने लगेगा। इसके अलावा भी इंस्टाग्राम पर कुछ और फीचर्स देखे जा सकते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने पैरेंट्स को भी अपने टीनएजर बच्चों की सेटिंग के बारे में जानने का फीचर एड किया है। जब भी टीनएज बच्चे इंस्टाग्राम पर नई सैटिंग करेंगे उनके पैरेंट्स के पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।