उद्योग मंत्री ने हिमाचलियों को रोजगार देने का किया आग्रह

उद्योग मंत्री ने हिमाचलियों को रोजगार देने का किया आग्रह
बददी की फोरचूनर पैकेजिंग कंपनी में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर से मिलते विभिन्न उद्यमी व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने फोरचूनर पैकेजिंग बददी में सुनी समस्याएं

बददी/सचिन बैंसल: बददी बरोटीवाला नालागढ़ के विभिन्न उद्योग संगठनों के पदाधिकारी श्रम एवं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को मिले और उनको उद्योग जगत से जुडी समस्याएं बताई। बैठक का आयोजन फोरचूनर पैकेजिंग प्राईवेट लिमिटेड बददी में किया गया जिसका आयोजन युवा उद्यमी नवीन वत्स ने किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने युवा उद्यमी नवीन वत्स द्वारा चलाए जा रहे गत्तो उद्योग का अवलोकन किया और पैकेजिंग से जुडे उत्पादन की जानकारी ली। वरिष्ठ उद्यमी संजय आहुजा व नीरज शर्मा ने उद्योग मंत्री के समक्ष एमएसएमई से जुडे कई मुददे उठाए। गत्ता उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में जो भी नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं उसमें सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए आरक्षण होना चाहिए क्योंकि लघु उद्योगों के बगैर किसी भी राज्य की गति नहीं है। लघु उद्योग पूरे भारत में 80 फीसदी रोजगार प्रदान करते हैं। फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेश संगठन मंत्री ने 118 की फाईलों में देरी का मुददा उठाया कि बहुत सारी ऐसी फाईलें है जिनको एक एक साल तक हो गया लेकिन फाईलें क्लियर नहीं हुई। इसके अलावा एमवीएम इंडस्ट्रीज झाडमाजरी के प्रबंधकों ने भी अपने एक्सपोर्ट यूनिट के लिए जमीन खरीदने बारे हो रही देरी का मामला भी उठाया। उन्होने कहा कि जिलाधीश सोलन में कुछ कर्मचारी व अधिकारी ऐसे हैं जिनकी काम करने की मंशा ही नहीं है कि निवेश आए और वो बिना वजह हर काम में अडंगा डालते हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे मुददे मुख्यमंत्री व कैबिनेट के समक्ष उठाए जाएंगे और हम चाहते हैं कि नियमों का ज्यादा से ज्यादा सरलीकरण हो। उन्होने यह भी कहा कि हम तो चाहते हैं कि नियमों का बहुत ज्यादा सरलीकरण हो लेकिन विपक्ष झूठे व निराधार आरोप लगा देता कि हिमाचन ऑन सेल, जबकि इन लोगों ने अपने समय कुछ किया ही नहीं और हम आज ड्रग पार्क व मैडीकल डिवाईस पार्क लेकर आएं है और सीएम जयराम ठाकुर के नेत़ृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल को पूरी मदद कर रही है पहाडी राज्य के नाते। इससे पहले बददी की फोरचूनर पैकेजिंग कंपनी पहुंचने पर कंपनी के निदेशकों नवीन वत्स, अनुराग गोडिया, नीरज शर्मा व उद्यमी संजय आहुजा ने स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा भगवान दास चौधरी भी  उपस्थित थे।