रेल यात्र‍ियों के ल‍िए जरूरी खबर, रेलवे ने बदले ये न‍ियम...

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए जरूरी खबर, रेलवे ने बदले ये न‍ियम...

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए जरूरी खबर, रेलवे ने बदले ये न‍ियम...

नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं के ल‍िए हमेशा कोई न कोई बदलाव क‍िया जाता रहता है. अब रेलवे ने सफर करने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया है. रात के सफर के ल‍िए क‍िए गए इन बदलावों को रेलवे बोर्ड ने तत्‍काल प्रभाव से लागू कर द‍िया है.

बदले गए न‍ियमों से कुल म‍िलाकर यात्र‍ियों की ही सहूल‍ियत है. रेलवे बोर्ड की तरफ से लागू क‍िए गए नए न‍ियम रात में सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए लागू होंगे. बोर्ड को आमतौर पर रात में सफर करने वाले यात्र‍ियों से नींद में ड‍िस्‍टर्ब होने की श‍िकायत म‍िलती थी. इसका कारण सह यात्र‍ियों का तेज आवाज में बात करने समेत कई कारण रहते हैं.

बोर्ड की तरफ से लागू क‍िए गए नए न‍ियमों के अनुसार अब कोई भी सहयात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा. न ही वह तेज आवाज में गानें सुन सकेगा. यात्रियों की तरफ से शिकायत मि‍लने पर रेलवे की तरफ से ऐसे लोगों के ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस न‍ियम के तहत परेशानी होने पर यात्री की तरफ से श‍िकायत म‍िलने पर ट्रेन स्‍टॉफ को तुरंत मौके पर जाना होगा और समस्‍या का समाधान करना होगा. इश्‍यू र‍िजाल्‍व नहीं होने पर ट्रेन स्‍टाफ की जवाबदेही होगी. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से सभी जोन को भी इस बारे में आदेश द‍िए गए हैं.