हनीप्रीत को मिली धमकी, डेरे की बढ़ाई गई सुरक्षा

हनीप्रीत को मिली धमकी, डेरे की बढ़ाई गई सुरक्षा

सिरसा : राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। यह फिरौती वाट्अप के जरिए मांगी गई। सिरसा सदर पुलिस ने इस मामले में 5 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया था। जिसकी एफआईआर नंबर 147 है। हनीप्रीती को धमकी मिलने के बाद प्रेमियों ने पिछले 4 दिनों से डेरा सच्चा सौदा के आस- पास अपनी सुरक्षा सख्त कर दी थी। हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।

दूसरी ओर सिरसा पुलिस में एक आरोपी की निशानदेही पर मोहित इंसा को पूछताछ के लिए शनिवार रात को डबवाली से हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ के 2 घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। आरोपी खुद पंचकूला दंगों में संलिप्त था और हनीप्रीत का जानकार है। दोनों का नाम एक ही एफआईआर में दर्ज है।

मोहित इंसा ने कहा कि जिस आरोपी ने उसका नाम लिया, वह झूठ बोल रहा था। उसने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसने मोहित के कहने पर यह काम किया है। जबकि वह व्यक्ति पंचकूला के दंगों में शामिल था।

मोहित इंसा ने कहा कि आरोपी फर्जी बयान दे रहा था। वह एक बार मदद मांगने आया था। आरोपी ने कहा कि वह मोहित से मिला हुआ है। आरोपी ने कहा था कि 5 अप्रैल को क्लीनिक पर उससे मिला था। जिस जगह उसने क्लीनिक बताया वहां पर मेरा क्लीनिक नहीं था । न ही वह 5 अप्रैल को सिरसा में था। उसने उसकी पत्नी का भी जिक्र किया, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई थी।