नकली दवाई तैयार करने वाली कंपनी के संचालक की उच्च न्यायलय ने जमानत रद की

नकली दवाई तैयार करने वाली कंपनी के संचालक की उच्च न्यायलय ने जमानत रद की
बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी में नकली दवाई तैयार करने वाले मेगनाटेक इंटर प्राईजिज के संचालक मुकेश सैणी की उच्च न्यालय ने अंतिरिम जमानत रद कर दी। ड्रग विभाग ने अगस्त माह में लाखों रुपये की दवाई पकड़ी थी। जैसे ही दवाई पकड़ने भगक लगी तो मुकेश सैणी फरार हो गया है। ड्रग विभाग ने इसकी कंपनी को सीज कर उसे जांच में शामिल होने के लिए तीन दिन का समय दिया लेकिन मुकेश सैणी शामिल नहीं हुई। उसके बाद उसने सेशन कोर्ट ने भी उसकी जमानत को रद कर दिया है। सेशन कोर्ट से जमान रद होने के बाद मुकेश सैणी ने उच्च न्यायलय से जमानत के लिए याचिका दायर की। उच्च न्यायलय ने उसे विभाग की जांच में शामिल होने की शर्त पर अंतरिम जमानत दी। विभाग ने इस मामले की जांच की  और इसकी रिपोर्ट न्यायलय में पेश की। जिस पर उच्च न्यायलय ने मुकेश सैणी की जमानत को रद कर दिया। जमानत रद होने के बाद ड्रग विभाग उसे गिरफ्तार करेगा।