नई दिल्ली : जिले के सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच- 77 पर बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव के समीप शनिवार को स्कूल बस और ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो सवार 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 4 अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीसरे यात्री की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाए जाने के दौरान रास्ते में हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में शामिल बस डुमरा प्रखंड अंतर्गत एक निजी स्कूल का बताया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुहासे की वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है। बाद में पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जख्मी ऑटो चालक की पहचान सोनबरसा गांव निवासी शंभू मंडल के रूप में की गई है। एक अन्य घायल की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के सिरहापुर वार्ड 12 निवासी हैदर अली के पुत्र आजाद अली के रूप में की गई है। 2 घायलों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।