न्यूरोथैरेपी को लेकर बददी में स्वास्थ्य शिविर 30 जुलाई रविवार को

न्यूरोथैरेपी को लेकर बददी में स्वास्थ्य शिविर 30 जुलाई रविवार को

हिम औद्योगिक कल्याण सभा करेगी महाराणा प्रताप नगर में आयोजित


बददी/सचिन बैंसल: हिम औद्योगिक कल्याण सभा द्वारा बददी शहर के महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में एक दिवसीय न्येरोथैरेपी उपचार कैंप का आयोजन किया जा रहा है वहीं भारत विकास परिषद की टीम विभिन्न टैस्ट भी करेगी। 30 जुलाई रविवार को  इस शिविर में बिना दर्द के सभी बीमारियों का सफलता पूर्वक इलाज किया जाएगा। कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जम्वाल, महामंत्री कालिदास शर्मा व महिला विंग की संयोजक सुषमा ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्व न्यूरोथैरेपी के विशेषज्ञ मोहिंद्र पाल अपनी टीम के साथ प्राचीन पद्वति के साथ उपचार करेंगे। न्यूरोथैरेपी द्वारा रोगों पर ध्यान रखते हुए शरीर के अलग अलग हिस्सों पर दबाब डालकर बीमारियों का ईलाज किया जाता है।

इसमें न दर्द होता है, न दवा होती है और न ही कोई साईड इफैक्ट होता है और हर आयु वर्ग के लोग इसमें ईलाज करवा सकते हैं। वहीं शिविर में आ रहे मोहिंद्र पाल ने बताया कि रविवार के शिविर में पेट संबधी रोग, जोडों के दर्द, त्वचा रोग, चेहरे व सिर के रोग, अस्थमा, थाईराईड, पैरालाईसिस, ह्रदय रोग, मंद बुद्वि बच्चे, मोटापा, कब्ज, एसिडीटी, गैस, दस्त, गर्दन दर्द, सरवाईकल, कमर दर्द, स्लिप डिस्क,साईटिका, महिलाओं से संबधित रोग, सिर दर्द, माईग्रेन, जुकाम, मुहांसे, मोतिया, नींद न आना,एलर्जी, सफेद दाग आदि बीमारियों का ईलाज प्राचीन न्यूरोथैरेपी पद्वति से किया जाएगा। शिविर में प्रति मरीज शुल्क नाममात्र सौ रुपये निर्धारित किया गया है। कैंप सुबह 8 बजे शुरु होकर 1 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गुप्ता व सचिव रमन कौशल ने बताया कि भारत विकास परिषद की टीम इस कैंप में बीपी व शूगर की जांच निशुल्क करेगी वहीं ब्लड टैस्ट व फुल बॉडी टैस्ट सामान्य दामों पर किए जाएंगे। रमन कौशल ने कहा कि अगर इन टैस्टों के लिए लोग खाली पेट आएंगे तो बेहतर रहेगा।