हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हरभजन चौधरी चुने गए ट्रक यूनियन के प्रधान

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हरभजन चौधरी चुने गए ट्रक यूनियन के प्रधान

बददी/ सचिन बैंसल : देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन बड्डी बरोटीवाला नालागढ़ के लिए काफी कशमकश के बाद  सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सीपीएस चौधरी रामकुमार के बड़े भाई हरभजन सिंह को चुना गया ।बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता दिनेश कौशल ने की। बैठक का माहौल गर्म रहा और अध्यक्ष पद को लेकर काफी खींचातानी चलती रही।

आखिर कर बैठक में आए हुए बीबीएन के सभी ट्रक ऑपरेटरों ने हरभजन सिंह के नाम पर मुहर लगाई और उन्हें सर्वसम्मति से बद्दी नालागढ़ ट्रक यूनियन की कमान सौंप दी । उधर हरभजन चौधरी ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उस विश्वास पर खरा उतरेंगे और इमानदारी से ट्रक यूनियन की सेवा करेंगे ।उन्होंने कहा जो कार्यकारिणी चुनने की जिम्मेवारी भी मुझे दी गई है उस पर भी खरा उतरेंगे और अपने साथ एक नई कार्यकारिणी की टीम का गठन कर ट्रक यूनियन की सेवा करेंगे।इस बैठक में दून के विधायक चौधरी रामकुमार, पूर्व अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, इंदरजीत सिंह, यूनियन के उपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ,दर्शन सिंह,हरभजन चौधरी ,मदन चौधरी, बलजीत सिंह ,रविंद्र नाथ, एडवोकेट वीके शर्मा ,अशोक कुमार,संजीव कौशल, रोहित, अमित, सतविंदर,राम कुमार,  समेत सैकड़ों ट्रक संचालक मौजूद रहे.।