गुरुद्वारा साहिब पर हमला, खिड़कियां और लाइटें तोड़ी

गुरुद्वारा साहिब पर हमला, खिड़कियां और लाइटें तोड़ी

चार्लोटः अमेरिका के गुरुद्वारा साहिब में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना चार्लोट स्थित गुरुद्वारा साहिब खालसा दरबार की है। मिली जानकारी के अनुसार गनीमत रही कि हमले के वक्त वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर हमला किया है। इस दौरान हमलावारों ने खिड़कियां, लाइटें तोड़ी है। वहीं गुरुद्वारा साहिब में लगे सुरक्षा कैमरों को नुकसान पहुंचाया है। 

यूनाइटेड सिख ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना ने भाईचारों को झंझोड़ कर रख दिया है। यूनाइटेड सिख की जसलीन कौर ने कहा कि पिछले दो महीनों में गुरुद्वारा साहिब में तोड़फोड़ की चार घटनाएं हो चुकी हैं।

जसलीन कौर ने कहा कि "हमारे सिवल राइटस डायरेक्टर पुष्पिंदर सिंह ने इस संबंध में अमेरिकी न्याय विभाग FBI, कम्युनिटी रिलेशंस सर्विस, US अटॉर्नी कार्यालय, पश्चिमी जिला से संपर्क किया है, ताकि जो हमारी चिंता व्यक्त की जा सके। वहीं हमारी कानूनी टीम ने गुरुद्वारा प्रबंधन से संपर्क किया है।"