लालची पति ने पत्नी और साले की करवाई हत्या, जानें मामला

लालची पति ने पत्नी और साले की करवाई हत्या, जानें मामला

जयपुर: राजस्थान से एक डबल सर्डर की घटना सामने आ रही है जहां 2 करोड़ का बीमा क्लेम पाने के लिए पति ने अपनी ही पत्नी और साले की हत्या करवा दी। इस काम के लिये उसने हिस्ट्रीशीटर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी। इसमें हरमाड़ा थाना पुलिस ने मृतक महिला शालू के पति महेशचंद धोबी और मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पत्नी से छुटकारा पाने और दो करोड़ का दुर्घटना बीमा का क्लेम पाने के लिए आरोपी पति महेशचंद ने इस हत्याकांड के लिए एक हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ को 10 लाख रूपये की सुपारी दी थी, इसमें 5 लाख रुपये एडवांस दे दिए। DCP वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह वारदात 5 अक्टूबर को रोड एक्सीडेंट की साजिश करते हुए अंजाम दी गई थी, इस वारदात में तेज रफ्तार SUV की टक्कर से बाइक सवार शालू नाम की महिला और उसके ममेरे भाई राजू की दर्दनाक मौत हो गई थी। डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों भाई बहनों की मौत का दुर्घटना थाना पुलिस अनुसंधान कर रही थी, तभी हरमाड़ा थाने के कांस्टेबल दयाराम को यह जानकारी मिली कि मृतका शालू के पति महेश चंद ने मई 2022 में 1 करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा करवाया था, जिसकी एक किश्त अदा की थी। शालू की महेशचंद से जयपुर में ही वर्ष 2015 में शादी हुई थी और शादी के बाद दोनाें में कई बार अनबन हुई है । 

शालू के पति महेश चंद ने एक साजिश रची जिसके तहत वो अपनी पत्नी शालू को मनाकर अपने घर ले आया. इसके बाद महेश चंद ने अपनी पत्नी शालू का इस साल मई महीने में करीब 2 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया। इस मौत को शालू के परिजनों ने भी सड़क हादसा ही माना. लेकिन अनुसंधान में मौजूद कॉन्स्टेबल दयाराम को पता चला कि मौत से पहले ही शालू का बीमा करवाया गया है. तब शक गहरा होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी, जिसमें इस सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा हुआ।