बर्ड फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों से विभाग ने लिए सैंपल 

बर्ड फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों से विभाग ने लिए सैंपल 

नालागढ़ः रूस के साइबेरिया और अन्य देशों में ज्यादा ठंड पड़ने के बाद प्रवासी पक्षी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते हिमाचल में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बनी है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य और पशुपाल विभाग को अलर्ट कर दिया है। पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्सा संस्थानों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

नालागढ़ व बद्दी में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार साइबेरिया से सर्दियों में आने वाले प्रवासी पक्षियों का रूट सोलन और सिरमौर जिले के बॉर्डर एरिया में रहता है। पशुपालन विभाग नालागढ़ डॉ. बीबी करकरा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी एहतियात बरती जा रही है। पोल्ट्री फार्मों से सैंपल भरे जा रहे हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।