Google का एक्शनः Play Store से हटाए जाएंगे 10 बड़े App

Google का एक्शनः Play Store से हटाए जाएंगे 10 बड़े App

नई दिल्लीः Cyber Crime से निपटने के लिए गूगल की तरफ से अलग-अलग कदम उठाए जाते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला दूसरा है। गूगल ने भारत में 10 कंपनियों के ऐप्स को रिमूव करना स्टार्ट कर दिया है। इसमें कुछ पॉपुलर मैट्रीमोनी ऐप्स भी हैं। दरअसल ये मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने को लेकर है। यही वजह है कि टेक जायंट ने अब इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला किया है।

दरअसल स्टार्टअप्स चाहते थे कि गूगल की तरफ से ये चार्ज न लगाए जाएं। इसे देखते हुए ही उन्होंने ये पेमेंट नहीं की थी। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। स्टार्टअप्स इन-ऐप पेमेंट्स को रोकना चाहती थी। लेकिन गूगल को अब इस पर हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में स्टार्टअप्स को फीस का भुगतान करना होगा या उनकी ऐप्स को रिमूव हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी इसको लेकर ऑर्डर दिया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी 2024 को भारत मैट्रिमोनी जैसी इंटरनेट कंपनियों को गूगल के प्ले स्टोर से हटाए जाने से बचाने के लिए एक अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को है। Google की तरफ से कुछ ऐप्स पर एक्शन लिया है, जिनके नाम की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नाम Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप हैं। 

इसके बाद 30 से ज्यादा भारतीय ऐप डेवलपर्स ने गूगल से अनुरोध किया कि संयम बरतें और 19 मार्च तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को न हटाएं। क्योंकि, उस दिन उनकी याचिक पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिलने के बादल कुछ डेवलपर्स ने कंपनी के बिजनेस मॉडल और इकोसिस्टम को अपना लिया, लेकिन कुछ ने ऐसा नहीं किया है। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा कि वह डेवलपर्स के साथ मिलकर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।