लड़कियों को शादी से तुरंत पहले कभी नहीं कराने चाहिए ये ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, पड़ सकता है पछताना

लड़कियों को शादी से तुरंत पहले कभी नहीं कराने चाहिए ये ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, पड़ सकता है पछताना

शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है और इसमें कोई दोराय नहीं कि सभी की इच्छा होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत नजर आए. लेकिन, होने वाली दुल्हनें (Brides) शादी से कुछ ही दिन पहले ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (Beauty Treatments) ले लेती हैं जिनमें हुई जरा सी गड़बड़ शादी वाले दिन को बर्बाद भी कर सकती है. कुछ ट्रीटमेंट्स के साइड इफेट्स भी हो सकते हैं. इस चलते इन ट्रीटमेंट्स को शादी से एक महीने पहले या 20 दिन पहले तक करवा लेना चाहिए. यहां जानिए कौनसे हैं ये ट्रीटमेंट्स। 

शादी से पहले केमिकल पील लेना एक बेहद ही गलत फैसला साबित हो सकता है. केमिकल पील (Chemical Peel) स्किन को स्मूद बनाने के लिए करवाए जाते हैं लेकिन इनका असर देर से दिखता है. दूसरा, केमिकल पील शादी से एक हफ्ते पहले भी करवाया जाए तो स्किन इरिटेटेड हो सकती है और लाल पड़कर दानेदार नजर आ सकती है। 

नया हेयर कलर 

बालों को कलर करवाने के बाद कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है. कई बार हेयर कलर ऑक्सीडाइज होकर रंग भी बदल लेते हैं. इसलिए अगर अपने बालों को रंगना है तो शादी से हफ्तों पहले करवाएं ताकि आप अपनी इच्छानुसार रंग बदलवा भी सकें। 

वैक्सिंग 

शादी से तुरंत पहले या कहें एक दो दिन पहले वैक्सिंग (Waxing) करवाने से परहेज करना चाहिए. खासकर फेशियल वैक्स से बचना चाहिए. कई बार वैक्स ज्यादा गर्म होने पर स्किन झुलस सकती है या लाल पड़ सकती है. आपको मेकअप करवाने में भी दिक्कत होने लगेगी। 

थ्रेडिंग 

अगर आपकी शादी एक दिन बाद ही है तो थ्रेंडिंग (Threading) करवाना किसी रिस्क से कम नहीं है. शादी से कई दिन पहले ही थ्रेडिंग करवाएं जिससे अगर शेप खराब हो या कट्स लगें तो ठीक होने का समय मिले. खासकर कट्स लगने की दिक्कत थ्रेडिंग से हो जाती है। 

हेयरकट 

बालों को कटवाने के लिए 2 हफ्ते पहले का समय चुनें या फिर बाल बहुत अलग तरह से कटवाने से परहेज करें. शादी (Wedding) वाले दिन तो आप अपने अजीबोगरीब हेयरस्टाइल से बच जाएंगी लेकिन उसके बाद और पहले ऐसे कई फंक्शन होते हैं जहां आपको बाल खोलने होंगे. ऐसे में खराब हेयरस्टाइल काम बिगाड़ सकता है।