पंजाब में मिली भगौड़े अब्बास अंसारी की आखिरी लोकेशन, पाकिस्तान भागने की फिराक में था विधायक का बेटा

पंजाब में मिली भगौड़े अब्बास अंसारी की आखिरी लोकेशन, पाकिस्तान भागने की फिराक में था विधायक का बेटा

राजनीतिक संरक्षण देने में एक पूर्व मंत्री का नाम आया सामने 

चंडीगढ़। शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग मामले में भगोड़ा घोषित मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी पाकिस्तान भागने की फिराक में है। एटीएस और लखनऊ पुलिस को उसकी पंजाब में आखिरी लोकेशन मिली है। वह पंजाब के रास्ते पड़ोसी मुल्क में शरण लेना चाहता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सपा विधायक अब्बास को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि अब्बास की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस के अनुसार, शायद पंजाब में उसे राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।

 इस मामले में सूबे के एक पूर्व मंत्री का नाम भी सामने आया है। इससे पहले मुख्तार अंसारी के रोपड़ जेल में बंद होने के दौरान उसके लिए खास इंतजाम किए गए थे। इसका खुलासा सूबे के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस सदन में कर चुके हैं। बता दें कि लखनऊ पुलिस विधायक अब्बास अंसारी की गाजीपुर स्थित संपत्ति कुर्क को करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है। लखनऊ की महानगर पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी 11 अगस्त को कोर्ट में दी थी। कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए 25 अगस्त तक उसको पेश करने को कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।