नप बददी में कांग्रेस के चार मनोनीत पार्षदो ने ली गोपनीयता की शपथ

नप बददी में कांग्रेस के चार मनोनीत पार्षदो ने ली गोपनीयता की शपथ

घर घर जाकर वोट मांगना मेरा काम नहीं, बल्कि उनकी समस्याओं को समझना मेरा काम था - राम कुमार

बददी/सचिन बैंसल: नगर परिषद बद्दी की ओर से मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने शिरकत की। रामकुमार के नगर परिषद पहुंचने पर बड़ी धूमधाम से उनका स्वागत किया गया। उसके बाद राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार वादों की सरकार है और जो कहती है वह करती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में हैं और उनके चार मनोनीत पार्षद कुलदीप सिंह, मदन लाल, राहुल अग्रवाल व रमन कौशल और बोना आज शपथ ग्रहण करेंगे और नगर परिषद में अपना कार्य जिम्मेवारी से कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी है जिसके लिए उन्होंने जल विभाग को निर्देश दे दिए हैं और उन्होंने कहा है जल्दी से जल्दी  जगह चिन्हित करके वहां पर ट्यूबेल लगा दिए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत नगर परिषद बद्दी के वासियों को ना हो ।

उन्होंने कहा वोटों से पहले घर घर जाना , वोट मांगना है सिर्फ मेरा मकसद नहीं था  बल्कि घर घर जाकर उनकी समस्या को समझने के लिए मैंने अट्ठारह सौ किलोमीटर पैदल यात्रा की है। जिसके कारण आज मुझे पहाड़ी व अपने निचले क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का पता है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में भी योजनाएं बनाई जा रही है और उसकी डीपीआर बन गई है । बददी में चंडीगढ़ की तर्ज पर विकास होगा और एक सरकारी कॉलोनी भी यहां पर बनाई जाएगी। उन्हें कहा प्रदूषण को कम करने के लिए बद्दी में भी ई रिक्शा चलाएंगे और जल्द ही ऑटो चालकों के साथ एक बैठक की जाएगी। आने वाले मार्च महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दून क्षेत्र में शिरकत करेंगे और लगभग 50 करोड़ की लागत से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे ।उन्होंने साथ ही इस मौके पर मौजूद टीसीपी व  नगर परिषद को निर्देश दिए कि मात्र 1 महीने में नक्शा पास होना चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या नगर परिषद बद्दी में रहने वाले लोगों को नहीं आनी चाहिए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार है जो दिव्यांग बच्चों का सहारा बनी है। इसी कड़ी में हम सबको मिलकर योगदान करना चाहिए ।उन बच्चों का सहारा बनना चाहिए। राम कुमार चौधरी की बात सुन मोके पर मौजूद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चला रहे दिव्यांग बच्चों के  लिए 1 लाख 1000 रुपये देने की घोषणा की।

नप बददी कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा,  पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मदन चौधरी, पार्षद सुमरजीत चौधरी, तरसेम लाल, अधिवक्ता वी के शर्मा, अशोक कौशल, जुगल किशोर, मास्टर जसवंत कौशल, दीना नाथ कौशल,  बेअंत ठाकुर, सुरेंद्र कौशल, सुशील कौशल, चरणजीत सिंह चन्नी, शब्बीर खान, संजू रजनवाल, सतीश कौशल काका, अधिवक्ताशशि भूषण कौशल, विक्की अरोड़ा, माधव कौशल ,राहुल बैंसल, संतराम, विमल कुमार, राज कुमार राजू, गुरप्रीत सिंह, बिल्ला अशोक कुमार गांधी, रामपाल ,प्रदीप धीमान, संजीव कुंडलस, भूपेंद्र कुंडलस,दिलबर खान, महोम्मद सलीम, संजीव कौशल, आशु कौशल, बांका, मान सिंह बब्बी, मान सिंह कुण्डलस, अच्छर पाल कौशल आदि मौजूद रहे।