अग्निशमन कर्मचारी यूनियन ने की सीएम  सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट

अग्निशमन कर्मचारी यूनियन ने की सीएम  सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट
ऊना में  यूनियन ने सौंपा मांगपत्र 
ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश के आपात अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों ने  ऊना में मुख्यमंत्री सुक्खबिंद्र सिंह सुक्खू के साथ अपनी  मांगों को उठाया है । इसी संदर्भ में शनिवार को फायर बिग्रेड यूनियन ऊना के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्रामगृह में सीएम  सुक्खू से भेंट की। इस मौका पर ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा भी उपस्थित थे । फायर बिग्रेड कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान मुकेश जसवाल की ओर से सीएम को मांगपत्र भी सौंपा गया। इस मौका पर फायर यूनियन की ओर से लीडिंग फायरमैन राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, दक्ष कुमार, मनोहर लाल, रणजीत सिंह, राजेश कुमार, दौलतराम  आदि मौजूद रहे। यूनियन के जिला प्रधान मुकेश जसवाल ने पत्रकारों  से वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों को सितंबर 2012 से संशोधित वेतनमान 10300-34800 व ग्रेड-पे 3200 जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में फायर कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बराबर वेतन मिल रहा है, जो कि न्यायसंगत नही है। उन्होंने ये भी मांग की है कि प्रदेश में अग्रिशमन विभाग के तमाम उपदमकल केंद्रों व दमकल चौकियों में विभाग के अनुबंध व नियमित चालक कम पंप ऑप्रेटरों की नियुक्तियां की जाएं। उन्होंने कहा कि तीन मार्च 2022 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार अग्रिशमन उपकेंद्रों में विभाग के चालकों की नियुक्तियां नही की जा रही हैं, जो कि विभाग के ही चालकों के साथ अन्याय है। उन्होंने इस मसले पर भी मुख्यमंत्री से सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। मुकेश जसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  ने फायर कर्मचारियों की मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।