ऊना /सुशील पंडित : उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव नंगल कलां में मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सादिक दीन निवासी नंगल कलां ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि जमीनी विवाद के चलते रशीद दीन व् अन्य ने इसके व् इसके भतीजे के साथ गली गलौज व् मारपीट की है। इस संबंध में पुलिस ने रशीद दीन व अन्य के खिलाफ धारा 323,504,34 आईपीसी के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -