कुल्लू-मनाली हाईवे तीन में दो ट्रकों में हुई भीष्ण टक्कर, देखें वीडियो

कुल्लू-मनाली हाईवे तीन में दो ट्रकों में हुई भीष्ण टक्कर, देखें वीडियो
कुल्लू-मनाली हाईवे तीन में दो ट्रकों में हुई भीष्ण टक्कर

कुल्लूः कुल्लू-मनाली हाईवे तीन स्थित रामशिला के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। एक ट्रक में लदा लाखों रुपये का सेब भी बरबाद हो गया है। वीरवार रात करीब 12:00 बजे हुए हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है।

पुलिस को दिए बयान में 24 वर्षीय नीरज कुमार ने बताया कि वह वीरवार रात को करीब 11:20 बजे गाड़ी में सेब की क्रेट लेकर बंदरोल सब्जी मंडी से यूपी के मैनपुरी के लिए रवाना हुए। जब गाड़ी बाशिंग से आगे रामशिला के पास वैष्णो माता मंदिर के पास पहुंची तो आगे से एक ट्रक चालक अपनी दिशा को छोड़ता हुआ तेज गति से उनकी गाड़ी से टक्करा गया। हादसे में दोनों ट्रक बीच सड़क पर पलट गए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। नीरज ने बताया कि उनकी गाड़ी बंदरोल से मैनपुरी तथा दूसरा ट्रक कुल्लू से मनाली कर तरफ जा रहा था।

ट्रकों की टक्कर से सेब सड़क पर बिखर गया। हादसे में घायल की पहचान सेब के भरे ट्रक के चालक विजय सिंह, नीरज कुमार तथा दूसरे ट्रक के चालक चमन लाल के रूप में हुई है। घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा किसकी गलती से हुआ, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।