अल्पसंख्यकों की शिक्षा और रोज़गार प्रदान करना और भेदभाव की रोकथाम कमीशन का मुख्य लक्ष्य: इकबाल सिंह लालपुरा

अल्पसंख्यकों की शिक्षा और रोज़गार प्रदान करना और भेदभाव की रोकथाम कमीशन का मुख्य लक्ष्य: इकबाल सिंह लालपुरा

3 जून को गुरू अर्जुन देव जी के शहादत पर्व को समर्पित होगी ‘इंटरफेथ कनवैन्शन’

अल्पसंख्यकों के लिए जारी 15 नुकाती प्रोग्राम को लागू करने का लिया जायज़ा

अलग-अलग-धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ की भेंट

कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: केंद्री अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन स. इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा है कि केंद्रीय कमीशन देश भर में अल्पसंख्यकों के हकों की सुरक्षा के लिए पूरी लगन के साथ काम कर रहा है और विशेष कर अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोज़गार प्राप्ति और उन के साथ किसी भी किस्म के भेदभाव की रोकथाम को पहल दी जा रही है। 

आज यहाँ उन्होंने कमीशन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमीशनरों और अन्य विभागीय आधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान जहाँ अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार के 15 नुकाती भलाई प्रोग्राम को लागू करने की समीक्षा की वही अलग -अलग धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके उन की समस्याएँ सुनी। 

उन्होंने कहा कि वह गुरू नानक देव जी धरती पर आ कर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और गुरू साहिब के उपदेशों अनुसार श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस को समर्पित 3 जून को नई दिल्ली में ‘इंटर फेथ’ कनवैन्शन भी करवाई जा रही है, जिस में सब धर्मों के धार्मिक नेता भाग ले कर सर्व सांझेदारी का संदेश देंगे।

उनहोंने यह भी कहा कि ज़िला स्तर पर ‘सदभावना समिति’ का गठन भी किया जाये जिसको कमीशन की तरफ से अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए सालाना 1करोड़ रुपए देने की भी व्यवस्था है। 

उन्होंने आधिकारियों को कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए जारी भलाई स्कीमों को इन्न -बिन्न लागू किया जाये जिससे उन को बनता लाभ मिल सके। उन्हें आंगणवाड़ी के द्वारा बच्चों के विकास, स्कूली शिक्षा, उर्दू की शिक्षा, मदरस्यों के नवीनीकरन, अल्पसंख्यकों के बच्चों के लिए वज़ीफ़े, स्व रोज़गार को तेज़ी देने वाली योजनाएँ, तकनीकी शिक्षा के द्वारा कौशल विकास, आर्थिक गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता और कर्ज़ योजना, केंद्रीय और प्रांत सरकारों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण, अल्पसंख्यकों के रहन -सहन स्तर को ऊँचा उठाना, दंगों की रोकथाम और पीडितों के पुनर्वास के यतनों की समीक्षा की। 

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कमीशन के चेयरमैन को विश्वास दिलाया गया कि ज़िला कपूरथला में आपसी भाईचारे और शान्ति के लिए गठित ‘पीस समिति’ की मीटिंगों लगातार होंगी वही अल्पसंख्यकों के लिए चल रही भलाई योजनाओं को व्यापक रूप में लागू किया जायेगा। इस से पहले उन्होंने स्थानीय रैस्ट हाऊस में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा डा. नयन जस्सल, सहायक कमिश्नर रणजीत सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।