अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, स्टोन क्रशन मालिक लखविंदर सिंह को किया काबू

अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, स्टोन क्रशन मालिक लखविंदर सिंह को किया काबू
अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

हिमाचलः अवैध खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय पंजाब से हिमाचल में पहुंच गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्टोन क्रशर और इनसे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 करोड़ रुपये के अवैध खनन का भंडाफोड़ किया है। कुछ दिन पहले पंजाब के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के इलाकों में हुए अवैध खनन की तस्वीरें जारी करने के बाद आज एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवर्तन निदेशालय ने लखविंदर सिंह के रुप में की है। लखविंदर सिंह ऊना में स्टोन क्रशन चलाता है। 

प्रवर्तन निदेशलय ने यह सारी कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की है। जिसमें अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन कर करोड़ों रुपये कमाने के आरोप लगाए गए थे। अवैध खनन के मामले में लखविंदर के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय ने मानव खन्ना, विशाल उर्फ विक्की और नीरज प्रभाकर को भी नामजद कर रखा है।  प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इन के पंचकूला, मोहाली और अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी थी। इनके जहां–जहां लिंक हैं उन स्थानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पहुंच बनाकर पूछताछ की थी।  प्रवर्तन निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए लखविंदर सिंह के खिलाफ पीएमएलए एक्ट 2000 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई हैष लखविंदर सिंह अवैध खनन के मामले में मुख्य सरगना है। प्रवर्तन निदेशलाय के प्रवक्ता ने कहा कि लखविंदर सिंह के अपने नाम पर कई खनन के ठेके हैं। ऊना जिला में ही ही लखविंदर के अपने कई स्टोन क्रशर औऱ खनन साइटें हैं। 

बता दें कि पंजाब के साथ लगते जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पहले हरोली पुलिस के पास मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद यह मामला बड़ा होने और इसमें करोड़ों रुपये की इंव्लावमेंट होने पर ईडी ने इसे टेकओवर कर लिया था। ईडी ने पिछले दिनों जहां पर लखविंदर ने अवैध खनन करवाया था उन साईटों की पैमाइश भी करवाई थी। इतना ही नहीं फोटोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी  भी करवाई है। हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया का यह सबसे बड़ा मामला है जिसमें ईडी खुद जांच कर रही है। लखविंदर से माल लेकर आगे बेचने वाले ठेकादार भी प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर हैं। अवैध खनन करने वाले बहुत सारे लोगों पर शीघ्र ही ईडी का शिकंजा कसने वाला है।