भूलकर भी Google पर सर्च ना करें ये नंबर, हो सकतें हैं ठगी के शिकार  

भूलकर भी Google पर सर्च ना करें ये नंबर, हो सकतें हैं ठगी के शिकार  

नई दिल्ली: गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है। जब हमें कुछ भी जानना हो तो हम गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं। लोगों को गूगल पर कस्टमर केयर खोजना सुविधाजनक लग सकता है, लेकिन कई बार आपको कंपनियों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर मिल जाते हैं, जिन्हें लगाकर आप ठगी के शिकार बन सकते हैं। दरअसल, हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में एक मामला सामने आया है, जब एक परिवार के साथ 8.24 लाख रुपये की ठगी हुई है। इस ठगी में फर्जी नंबर का सहारा लिया।

जानकारी के अनुसार नोएडा में हुई ठगी के पीडित एक वरिष्ठ नागरिक हैं। वह ऑनलाइन डिशवॉशर के लिए कस्टमर केयर नंबर खोज रहे थे। पीड़ित दंपत्ति नोएडा के सेक्टर 133 में रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित दंपत्ति IFB डिशवॉशर के कस्टमर केयर नंबर का गूगल पर सर्च कर रहे थे। ऑनलाइन सर्च से एक नंबर निकाला, जो IFB कस्टमर्स केयर नंबर के नाम से मौजूद था। इस नंबर पर कॉल करने पर कथित सीनियर अधिकारी ने Anydesk ऐप को डाउनलोड करने को कहा और कुछ डिटेल्स मांगी। इसके बाद दंपति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया।