- Advertisement -
HomeHimachalजिला रेड क्रॉस सोसाईटी ने निकाला रैफरल ड्रॉ

जिला रेड क्रॉस सोसाईटी ने निकाला रैफरल ड्रॉ

ऊना/ सुशील पंडित : जिला रेड क्रॉस सोसाईटी ऊना के सौजन्य से गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा रैफरल ड्रॉ निकाला गया। रैफरल ड्रॉ में टिकट संख्या 28021 पहला ईनाम होंडा एक्टिवा स्कूटी या 71,500 रूपये नकद, दूसरी टिकट संख्या 18379 ईनाम एलईडी टीवी सैमसंग 32 इंच या 21 हज़ार रूपये नकद, तीसरी टिकट संख्या 41557 ईनाम रैफरिजरेटर सैमसंग 192 लीटर या 12 हज़ार 700 रूपये नकद, चौथी टिकट 39685 ईनाम वाशिंग मशीन सैमसंग या 12 हज़ार रूपये नकद, 5वीं टिकट 5913 ईनाम माईक्रो ऑवन एलजी या छः हज़ार रूपये नकद, 6वीं टिकट के लिए दो लक्की ड्रॉ निकाले गए हैं जिसके टिकट संख्या 30472 और 45406 ईनाम सिलाई मशीन या 3500 रूपये नकद, 7 वीं टिकट संख्या के लिए दो लक्की ड्रॉ निकाले गए है जिसकी टिकट संख्या 30434 और 39627 है ।

इंडक्शन चूल्हा एलजी या 2500 रूपये नकद और 8वीं टिकट के लिए भी दो ड्रॉ निकाले गए है जिसके टिकट नंबर है 45531 और 47220 ईनाम़ 1500 रूपये दिया जाएगा। लक्की ड्रॉ विजेता एक माह के भीतर उपायुक्त कार्यालय ऊना से अपना ईनाम प्राप्त कर सकते हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page