उपमुख्यमंत्री ने रावमापा दुलैहड़ में 72 लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

उपमुख्यमंत्री ने रावमापा दुलैहड़ में 72 लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

मुकेश अग्निहोत्री ने विद्यालय की शताब्दी वर्ष गांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी


ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलैहड़ में शताब्दी वर्ष गांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर अध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीयवासियों द्वारा उनका ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह में शामिल होने से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रावमापा दुलैहड़ परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। लगभग 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस दो मंजिला भवन में कुल आठ क्लास रूम बनाए गए हैं।


समारोह में छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की दृष्टि से हरोली विधानसभा क्षेत्र की पूरे प्रदेश में एक विशेष पहचान है जहां पर हर क्षेत्रवासी को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए वर्तमान में इस क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य सुनियोजित ढंग से इलाके की भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं के मध्य नजर किए जा रहे हैं।


पिछले दो दशक के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास के विषय में चर्चा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2 दशक पूर्व जब उन्हें हरोली विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की सेवा करने का अवसर मिला उस समय विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी हद तक पिछड़ा हुआ था। पिछले दो दशकों के दौरान क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद एवं सहयोग से उनके द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों से विकास के मामले में आज इस क्षेत्र की प्रदेश भर में मिसाल दी जाती है। यह केवल क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद व सहयोग से ही संभव हो सका है जिनके निरंतर समर्थन से उन्हें लगातार पांचवीं बार हरोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने जानकारी दी कि जहां दो दशक पूर्व हरोली विधानसभा क्षेत्र में केवल चार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थे वहीं आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में 33 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एक केंद्रीय विद्यालय तथा तीन महाविद्यालय क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सलोह में 150 करोड रुपए की लागत से स्थापित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की बदौलत इस क्षेत्र को देश व दुनिया में विशेष पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंडोगा का नया भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है जिसके लिए हाल ही मे एक करोड़ 30 लख रुपए जारी किए गए हैं तथा जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक ओर जहां पिछली पीढ़ी के अधिकतर लोग अशिक्षित या बहुत ही कम शिक्षित थे वहीं वर्तमान में इस क्षेत्र के युवक युवतियां डॉक्टर, इंजीनियर, न्यायाधीश, वकील तथा नर्सिंग ऑफिसर बनकर देश-विदेश में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर से स्वर्गीय मियां हीरा सिंह द्वारा शुरू की गई जिसका बाद में देश भर में अनुसरण किया गया। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में स्थापित हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज बढेड़ा का नाम जिला ऊना के साथ-साथ देश व प्रदेश में विशेष स्थान है जहां से कानून तथा नर्सिंग की पढ़ाई करने बाले बच्चे देश व दुनिया में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने जानकारी दी कि सहकारिता के प्रेरक एवं जन्मदाता स्वर्गीय मियां हीरा सिंह की याद में क्षेत्र में एक भव्य सहकारिता भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।


नशा मुक्त समाज के विषय में कड़ा संदेश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की गई है जिसकी बदौलत नशा तस्करी से जुड़े अनेक अपराधी आज जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी बड़ा या किसी भी विचारधारा से संबंधित क्यों न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के समीप स्थापित शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के संभावित दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के अलावा बच्चों को नैतिक मूल्यों के महत्व तथा खेलों के प्रति प्रेरित करें ताकि वे जीवन में नशा तथा अन्य सामाजिक चुनौतियों से निपटने में स्वयं को सक्षम बना सकें। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने का प्रण लें तथा अन्य लोगों को भी नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। 


इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह राणा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल द्वारा शिक्षा व खेल के क्षेत्र में हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियां वाले मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम विद्यालयों में से एक है जिसकी स्थापना वर्ष 1923 में प्राथमिक पाठशाला के रूप में हुई थी। इसके पश्चात वर्ष 1959 में इसे माध्यमिक विद्यालय के रूप में तथा वर्ष 1962 में उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में स्थानांतरित किया गया है। इसके पश्चात 10 $ 2 शिक्षा प्रणाली के तहत वर्ष 1986 में इसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। इस विद्यालय से क्षेत्र की कई महान विभूतियों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला है जिन्होंने प्रशासन न्यायपालिका तथा भारतीय सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा कर इस विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह राणा ने एनएसएस की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21000 रुपए का चैक उपमुख्यमंत्री को भेंट किया। उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय से संबंधित सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व टाहलीवाल ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश बिट्टू ने भी संबोधित किया। सतीश बिट्टू ने विद्यालय के 100 वर्ष के ऐतिहासिक सफर व तरक्की के संबंध में अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर स्कूली बच्चों द्वारा विविधता में एकता का संदेश देते हुए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा बहुभाषी मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के साथ-साथ पर्यावरण व नशा मुक्त जीवन से संबंधित जागरूकता के बारे में खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपमुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।


इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सतीश बिट्टू, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, दुलैहड़ पंचायत के प्रधान नंदकिशोर, हीरानगर पंचायत की प्रधान बलजीत कौर, बीडीसी सदस्य रमा देवी, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह राणा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रणदीप ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति दुलैहड़ की अध्यक्ष पुष्पा देवी, यूथ क्लब दुलैहड़ के प्रधान नीतीश गूगलू, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, ओएसडी धनवीर ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।