दसूहा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 2 लोगों को किया काबू, देखें वीडियो

दसूहा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 2 लोगों को किया काबू, देखें वीडियो

तलवाड़ा/सोनू थापरः होशियारपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी सरताज सिंह चहल के दिशा निर्देशो पर स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दसूहा बलबीर सिंह ने बताया कि ब्यास दरिया में कुछ लोग गुरदासपुर से आकर अवैध शराब बेचते है। इस दौरान तस्कर यहां पर अवैध शराब की भठिया भी लगाते है।  पुलिस टीम और एक्साइज इंस्पेक्टर मनजीत कौर ने संयुक्त टीम बनाकर 2 लोगों को काबू कर लिया।

तालाशी दौरान तस्करों से 80 शराब के बोतले, 20 प्लास्टिक तरपाल और 16000 लीटर लाहन बरामद की गई। काबू किए गए आरोपियों की पहचान कश्मीर सिंह गांव फुलरा और गुरजीत सिंह वासी बुद्दाबर थाना बहन मियां ज़िला गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के ख़िलाफ़ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आस-पास के इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील कि है अगर किसी को कोई अवैध शराब और कोई नशा बेचता नशा तस्कर दिखाई देता है तो वह तुरंत पुलिस थाना में जानकारी दे।