कोरोना ने मचाई हाहाकार : सड़कों पर हो रहा मरीजों का इलाज

कोरोना ने मचाई हाहाकार : सड़कों पर हो रहा मरीजों का इलाज

बीजिंग : कोरोनावायरस संक्रमण ने चीन की कमर तोड़कर रख दी है। वहां के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के कॉरिडोर से लेकर हर रूम में शव ही शव दिखाई दे  रहे हैं। जिलिन प्रांत के चांगचुन शहर में श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए शव वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। जहां पहले 24 घंटे की वेटिंग थी, अब लोगों को अपनों का अंतिम संस्कार के लिए 3 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है।

एक अन्य वायरल वीडियो में सड़क पर मरीजों को ड्रिप चढ़ाते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3000 केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चीन में इस हालात के लिए वहां की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ और लो वैक्सीनेशन कवरेज को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार चीन ने अचानक ही अपने यहां सारे प्रतिबंध हटा दिए। यहां लोग जीरो कोविड पॉलिसी के तहत लागू प्रतिबंधों में रहते हुए कोरोना वायरस के प्रति काफी संवेदनशील हो चुके थे। वे अचानक वायरस के खिलाफ एक्सपोज हुए और इम्युनिटी नहीं होने के कारण बीमार पड़ने लगे।