महाविद्यालय ऊना में स्नातकोत्तर विभागों द्वारा अभिसंस्करण समारोह मनाया

महाविद्यालय ऊना में स्नातकोत्तर विभागों द्वारा अभिसंस्करण समारोह मनाया
ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्नातकोत्तर विभागों द्वारा अभिसंस्करण-2023 समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर आर. आर. रोही रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला लिए नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करना तथा उन्हें महाविद्यालय की शिक्षा प्रणाली और नीतियों से अवगत कराने के साथ ही अन्य विभागों के छात्रों के साथ आपस में मिलने और जानने के लिए मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सतीश कुमार बंसल ने अभिसंस्करण कार्यक्रम में मुख्यातिथि तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को अन्य संकायों के विद्यार्थियों और शिक्षकों से जान-पहचान हो जाता है। जिससे आपसी तालमेल व सौहार्द बढ़ता है। विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह करें। महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का दायित्व आप सभी पर है। आज यह देखने में आ रहा है कि लोगों में आपसी संवाद की कमी है। जबकि आज संवाद बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
मुख्यातिथि प्रोफेसर रोही ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले लोगों के पास शिक्षा ग्रहण करने और नौकरी के सीमित संसाधन थे, लेकिन आज स्थिति बदल रही है। आज प्रतिस्पर्धा का समय है। विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति सचेत रहें और कड़ी मेहनत कर सफलता को अर्जित कर महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन और स्वागत गीत से किया गया। इस मौके पर स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें एकल नृत्य, कविता पाठ, एकल गायन, लघु नाटिका और विभिन्न प्रदेशों की लोकनृत्यों का प्रदर्शन कर लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर श्रीमती अनीता सैनी ने किया। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मीता शर्मा, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बलविंदर सिंह राणा, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भगवान दास तथा वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक उपस्थित रहे।