बच्चों के बैग से मिले कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और सिगरेट, स्कूल ने दिए ये आदेश

बच्चों के बैग से मिले कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और सिगरेट, स्कूल ने दिए ये आदेश

बेंगलुरुः स्कूल में जब बच्चे पढ़ने जाते हैं तो उसके बैग में किताबें और कॉपी के अलावा पेन या कुछ अन्य पढ़ाई से संबंधित सामग्री ही रहती है लेकिन हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स ने लोगों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के कुछ स्कूलों में बच्चों के बैग का औचक निरीक्षण किया गया तो उनके बैग से ऐसी ऐसी चीजें निकलीं कि टीचर्स के होश उड़ गए।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कुछ स्कूलों की है। बताया जा रहा है कि ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि वहां तमाम छात्र अपने स्कूली बैग में मोबाइल फोन और अन्य चीजें छिपाकर क्लास में ला रहे हैं। इसी के चलते कई स्कूलों में बच्चों के बैग की तलाशी का अभियान चलाया गया था। यह सब अचानक किया गया।

जब औचक निरीक्षण किया गया तो इस दौरान मोबाइल फोन के अलावा कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर समेत कैश रुपए भी मिले। जानकारी के मुताबिक यह सब 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों के स्कूल बैग में देखे आगे हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जब एक 10वीं की छात्रा के बैग से कंडोम मिला तो उसने अपने क्लासमेट और अपने ट्यूशन पर आरोप लगाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद कर्नाटक में स्कूलों के एसोसिएटेड मैनेजमेंट ने शहर के स्कूलों से बच्चों के स्कूल बैग में नियमित रूप से तलाशी लेने के आदेश दिए हैं। वहीं मामले के सामने आने के बाद कई स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। अभिभावकों को भी इस मामले को लेकर स्कूल में बुलाया जा रहा है।