मनीष सिसोदिया की भगत सिंह से तुलना यह बलिदानियों का अपमान: रणजीत सिंह खोजेवाल

मनीष सिसोदिया की भगत सिंह से तुलना यह बलिदानियों का अपमान: रणजीत सिंह खोजेवाल

कपूरथला/अमनदीप गोल्डी: भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भ्रष्टाचार के आरोपितों को बचाने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआइ द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने पर आप नेताओं का बयान व ट्वीट इसी का हिस्सा है।यह बातें पूर्व चेयरमेन व भाजपा के हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवाल,जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा, जिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन,एडवोकेट हैरी शर्मा,आईटी सेल के प्रदेश उपप्रधान विक्की गुजराल,युवा मोर्चा के जिला महासचिव विवेक सिंह सन्नी बैंस ने विशेष बातचीत करते हुए कही।खोजेवाल ने कहा कि शराबबंदी की बात करने वाली आप सत्ता में आने के बाद नई आबकारी नीति बनाकर गली-गली शराब की दुकानें खोल दी।इस नीति से घोटाला किया।उन्होंने आप नेताओं पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी भ्रष्टाचार के आरोपितों को पूछताछ के लिए बुलाती है तो कट्टर भ्रष्ट नेता हल्ला मचाते हैं।सिसोदिया को अपनी बात व सभी तथ्य सीबाआइ के सामने रखने चाहिए।केजरीवाल व अन्य आप नेता जांच एजेंसियों पर दबाव न बनाएं।खुद को ईमानदारी का प्रमाण पत्र न दें।अदालत भ्रष्टाचार के आरोप का फैसला करेगी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने भ्रष्ट नेताओं की तुलना बलिदानी भगत सिंह से कर रहे हैं।यह बलिदानियों का अपमान है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल के आदर्श भगत सिंह नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और उनकी माता के लिए अपमानजनक शब्द बोलने वाले और धर्म विशेष की आस्था पर प्रहार करने वाले हैं। कुछ माह पहले मुख्यमंत्री स्वयं बोल रहे थे कि सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी।पहले उन्होंने सत्येंद्र जैन के लिए भी इस तरह की भविष्यवाणी कर उन्हें कट्टर ईमानदार बता रहे थे।अब बताना चाहिए कि जैन को पांच माह से जमानत क्यों नहीं मिली है?

मुख्यमंत्री जांच एजेंसियों पर सिसोदिया को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं।यदि उनकी बात में सच्चाई है तो यह भी बता दें कि सीबीआइ द्वारा एफआइआऱ दर्ज करने के दो माह तक वह न्याय के लिए अदालत क्यों नहीं गए? खोजेवाल ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा शहीद भगत सिंह की तुलना उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करने पर पुरे देश में भारी रोष है।खोजेवाल ने केजरीवाल से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने काे कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान न केवल भगत सिंह बल्कि सभी क्रांतिकारियों का अपमान है। वह मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से कैसे कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि भगत सिंह का मिशन राजनीतिक खेल नहीं था, बल्कि देश को समर्पित था।उन्होंने कहा कि राजनीतिक खेल वाला आदमी कभी फांसी पर नहीं चढ़ सकता।भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।जबकि ये लोग सिस्टम के खिलाफ नहीं बल्कि सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपना बयान वापस लें और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।